Home dausa दौसा शहर में किया गया कोरोना रथ से विशेष जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार
दौसा शहर में किया गया कोरोना रथ से विशेष जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार
Jun 23, 2020
ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• अब कोरोना से लड़ना होगा, जीतना होगा और हिम्मत के साथ जिंदगी को जीना होगा
दौसा : कोरोना नियंत्रण की जागरूकता जन-जन में फैलाने के लिए सोमवार को जागरूकता रथ का भी इस अवसर पर संचालन किया गया। जिला प्रशासन दौसा एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रथ तैयार किया गया। जिसे प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक जी आर खटाना आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।इस अवसर पर कला जत्था कलाकारों ने अतिथियों एवं जनसमूह के समक्ष कोरोना वायरस नियंत्रण के उपायों के नृत्य गीत के माध्यम से संदेश दिए देश दिए । लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि जागरूकता रथ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सोमनाथ चौराहा होते हुए गांधी तिराहा पहुंचा तथा गुप्तेश्वर रोड पर भ्रमण करते हुए कृषि उपज मंडी में पहुंचा जहां पल्लेदारों को सोशल डिस्टेंस से खड़ा करके कोरोनावायरस के संदेश कला जत्था कलाकारों के द्वारा दिए गए। इस अवसर पर मुख्य समन्वयक महेश आचार्य ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस के निरंतर प्रयास कर रही है जिला प्रशासन पूर्ण सक्रिय है इसके साथ ही आमजन को भी नियम पालना में मुख्य रूप से भागीदारी निभानी होगी तभी जागरूकता कार्यक्रम के सुखद परिणाम प्राप्त हो सकेंगे । अब कोरोना से लड़ना होगा जीतना होगा और हिम्मत के साथ जिंदगी को जीना होगा ।
कृषि उपज मंडी में पल्लेदारों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए मनोहर लाल गुप्ता ने कहा कि किसी को भी यदि मास्क की आवश्यकता हो तो रावत पहले से सहयोग के रूप में वितरण किए जा रहे हैं तथा लायंस क्लब ऎसी गतिविधियों में सदा यूं ही सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा । लायंस क्लब के अध्यक्ष ऋषभ शर्मा ने लोगों को विशेष सावधानी बरतते हुए सुरक्षित रहने के लिए कहा । कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम के दौरान हजारी लाल गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारी एवं पल्लेदारों ने सोशल डिस्टेंस से खड़े रहकर कलाकारों की प्रस्तुतियां देखी और सराहना की।