कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना,बार बार साबुन से हाथ धोना है जरूरी -सहायक निदेशक

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना ने कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, बार-बारं हाथ धोना तथा सडक एवं सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने के लिए आम नागरिक को जागरूक करना है।मंगलवार को नेहरू गार्डन में नगर परिषद के तत्वाधान में कलाजत्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को जानकारी देते हुये सहायक निदेशक ने यह बात कही। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए शुरू किये गये जागरूकता अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 30 जून तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में सभी राजकीय भवनों, सार्वजनिक स्थानों, शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड तक प्रचार सामग्री को पहुंचाकर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिले में सभी राजकीय भवनों, ग्राम पंचायत स्तर तक सभी वार्डो में कोरोना जागरूकता की सामग्री को पहुंचाकर चस्पा किया जा रहा है। सोमवार को उपखण्ड मुख्यालयों से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भी किया जाकर विभिन्न माध्यमों से आमजन तक कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा सामग्री पम्पलेटस,स्टीकर्स, पोस्टर सनपैक व सनबोर्ड के माध्यम से आमजन में चेतना जागृत करने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर मीना ने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव करने व कोरोना योद्वाओं का सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता खेमराज मीना ने कहा कि सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करने तथा कोरोना से बचाव के लिये अपने पास पडौसियों को भी जागृत करने की बात कही। कार्यक्रम में कलाजत्था के प्रभारी महेश आचार्य ने जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुये नाटक व गीत एवं नुत्य के माध्यम से चेतना जागृत करने का काम किया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने आमजन के जीवन को बचाने के लिये 10 दिवसीय अभियान चलाया है। सभी लोग इस कोरोनाकाल में दो गज की दूरी बनाये रखें,बार बार साबुन से हाथ धोयें, जरूरी काम हो तो ही घर से निकले,हाथ नही मिलाये, राम राम से काम चलावें, मुंह पर मास्क लगावें तथा घर में प्रवेश करने से पहले जूते चप्पल बाहर ही निकाले। कलाजत्थे में रामगोपाल पांडे,मधुसूदन शर्मा,जगदीश प्रसाद मौर्य,भागीरथ सैनी,रामावतार कुमावत,कल्लू तिवाडी सहित अन्य कलाकारों ने अपने गीत से आमजन को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी।