ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी एवं जिला प्रभारी सचिव एवं आयुर्वेद सचिव गायत्री राठौड तथा बांदीकुई विधायक गजराज खटाना एवं स्थानीय विधायक मुरारी लाल मीना, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां द्वारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, मानसिक शांति एवं एकाग्रता में वृद्धि ,कार्यक्षमता में गुणात्मक परिवर्तन, सकारात्मक एवं आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक बल पृष्टि के पोस्टर का विमोचन किया गया।आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव को आयुर्वेद विभाग दौसा द्वारा निर्मित रोग प्रतिरोधक काढा एवं कर्पूर वटीका कलेक्ट्रेट परिसर व सर्किट हाउस में एवं जिला स्तरीय अधिकरियों को वितरित किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद सचिव एवं जिला प्रभारी मंत्री द्वारा उपनिदेशक आयुर्वेद दौसा एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं प्रशंसा की गई।
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा, पी.एम.ओ विष्णुकांत तिवाडी, सहायक जिला प्रभारी सतीश मीना, वैध श्याम सुन्दर शर्मा, वैध सुरेश शर्मा, वरिष्ठ कम्पाउण्डर प्रकाश सोनी,कम्पाउडर दिलीप गुप्ता परिचारक रामकेश मीना,कमल सिंह, लक्ष्मीनारायण मौर्य उपस्थित थे।