संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
लालसोट : दौसा जिले के लालसोट विद्यानसभा क्षेत्र में गत दिनों एक साथ 8 से 10 लोग कोरोना वायरस के मरीज पाए गए थे उस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था लेकिन लोगों की समझदारी से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया था और पूरी तरह लालसोट में स्थिति नियंत्रण में भी आ गई थी लेकिन उसके बाद वापस धीरे-धीरे लालसोट क्षेत्र में कोरोनावायरस दस्तक देता हुआ नजर आ रहा है ।रविवार को इंदावा गांव में एक प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज होना पाया गया था उसके बाद बीते कल सोमवार को दो और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें एक पॉजिटिव मरीज लालसोट नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने पर जयपुर एक निजी लैब में जांच करवाई थी उसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज होना पाया गया था उसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पूरे तरीके से हड़कंप मच गया क्योंकि पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मिश्रा , उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा के करीबी भी हैं इस वजह से वह अब तक कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे इसको लेकर चिकित्सा विभाग दहशत में है लेकिन इसकी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज शर्मा ने जानकारी ली तो वह 10 दिन से अपने घर में ही थे इस वजह से उनके क्लोज कांटेक्ट में रहे तीन परिजनों का सैंपलिंग कर क्वारेंटिन कर दिया गया और 1 किलोमीटर के दायरे में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लागू कर दिया गया ।