संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
लालसोट : कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश भर में लागू रहे लॉकडाउन के दौरान स्कूल कॉलेज भी बंद रहे थे इसको लेकर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि जिन बच्चों के पोषाहार की राशन सामग्री स्कूल में रखी हुई है उन्हें स्कूल में बुलाकर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पोषाहार राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।लालसोट उपखंड क्षेत्र के डिडवाना गांव में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आज पोषाहार राशन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था की प्रधानाध्यापक बिनाका खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रति बच्चे के हिसाब से 9 किलो 600 ग्राम गेहूं व 4 किलो 500 ग्राम चावल दिए जा रहे हैं इस दौरान पोषाहार राशन सामग्री लेने आए बच्चों के अभिभावकों को सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पूरी तरह पालना करते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पोषाहार राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है । इस दौरान एसडीएमसी अध्यक्ष सुरज्ञान शर्मा व विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी मौजूद रहा ।