“हरदोई के वार्ड न0 12 में नाला निर्माण पर मची रार, त्रस्त है जलभराव से जनता”
Jun 24, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• भाजपा सभासद जल भराव की कोई समस्या नहीं बताकर नाला निर्माण पर रोक की कर रहे हैं मांग
• सपा पदाधिकारी जल भराव की भयंकर समस्या से बचाव के लिए नाला निर्माण की कर रहे मांग
हरदोई : जनता अपने प्रतिनिधि का चुनाव यह सोचकर करती है कि प्रतिनिधि उसके क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन व शासन तक पहुंचाकर व समाधान कराकर उनकी परेशानियां दूर करेगा, लेकिन होता इसके विपरीत है बहुतेरे जन प्रतिनिधि अक्सर जनता की परेशानियों को भूलकर अपने निजी स्वार्थों में ज्यादा रुचि लेने लगते हैं और पिसती रहती है बेचारी भोली भाली जनता!
हरदोई में भी इसी तरह का एक प्रकरण आजकल सुर्खियों में है !सराय थोक वार्ड नं0 12 में एक तालाब है जिसे सुनारी तालाब के नाम से जाना जाता है, तालाब में राम नगरिया, कृष्ण नगरिया, कचियाना,लक्ष्मी पुरवा आदि मोहल्लों का पानी भरता है लेकिन जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से तालाब के आस पास के लोगों के मकान नीव कमजोर हो जाने के कारण गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। इस समस्या को जब स्थानीय लोगों ने वर्तमान पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा से कहा तो पालिका अध्य्क्ष ने तत्काल उसको संज्ञान में लेते तुरंत नाले को बनाने की स्वीकृत दे दी व संबंधित कार्य के लिए मई में टेंडर की विज्ञप्ति भी प्रकाशित करवा दी।इस नाला निर्माण से एक तरफ जनता को जलभराव से छुटकारा मिलने वाला था वहीं दूसरी ओर कुछ अवैध कब्जों वाले तथा रसूखदारों की परेशानी भी बढ़ने वाली थी
• वार्ड 12 के भाजपा सभासद ने कर डाली नाला निर्माण पर रोक की मांग
ये मामला सुर्खियों में तब आया जब वार्ड 12 के सभासद मुनि मिश्रा ने नगर पालिका परिषद से लिखित रूप से मांग की कि उनके मोहल्ले में किसी प्रकार का कोई जल भराव नही है अतः उक्त नाले का निर्माण न कराया जाए ।ये पत्र कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, हालांकि सोशल मीडिया पर ही सभासद ने सफाई भी दी कि उन्हें जनता ने एक पत्र सौंपा है कि नाला निर्माण न कराया जाय और उन्होंने वो पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था
• सपा युवजन सभा ने आज की नाला निर्माण की मांग
आज सपा युवजन सभा के उपाध्यक्ष परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने जो कि उसी मोहल्ले के निवासी हैं, कई मोहल्ले वालों तथा समाजवादी लोहिया वाहिनी के नि जिला अध्यक्ष अमित सिंह मीतू,समाजवादी मुलायम यूथ के नि जिला उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, हरिनाम सिंह यादव, संजय यादव एडवोकेट, अभिनव राजपूत, धीरज अर्कवंशी, अजय यादव, मोनू गुप्ता, आमीन मन्सूरी आदि के साथ जिलाधिकारी हरदोई से मांग की कि पूरा मुहल्ला जलभराव से त्रस्त है और मकानों के गिरने का तो खतरा बना ही हुआ है साथ ही जलभराव से तमाम बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है अतः जनहित में नाला शीघ्र से शीघ्र बनवाकर मोहल्लेवासियों को जल भराव से छुटकारा दिलाया जाए
• बड़ा_सवाल
हकीकत वर्तमान भाजपा सभासद की मांग से बिकुल उलट है वास्तव में वार्ड में जल भराव की बेहद गम्भीर समस्या मौजूद है जिसके कारण मुहल्ले वाले नारकीय जीवन जीने को विवश हैं तथा उनके मकानों को भी गिरने का खतरा बना हुआ है जिसका प्रमाण कई तस्वीरें भी दे रही हैं
अब बड़ा सवाल ये है कि नगरपालिका व प्रसाशन सत्ताधारी पार्टी के सभासद की मांग के आगे घुटने टेके और नाला निर्माण न कराए वहीं दूसरी ओर विपक्ष और जनता की मांग को माने और नाला निर्माण कराए, ये तो समय ही बताएगा कि किसकी बात मानी गई लेकिन दोनों की रार में जनता का पिसना तय है
• जिला प्रसाशन भी जलभराव से बचाव हेतु दे चुका है निर्देश
जिलाधिकारी हरदोई ने भी शहर में हो रही जलभराव की समस्या को देखते हुए कुछ दिन पहले ही निर्देश दिए थे कि नाला निर्माण और तालाबों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता से किया जाए जिससे शहर को जलभराव से मुक्ति मिल सके।वार्ड की परेशान जनता नाला निर्माण के लिए टकटकी बांधे कभी जिला प्रसाशन, कभी भाजपा और कभी सपा का मुंह निहार रही है