Home राज्य उत्तरप्रदेश सपा जिलाध्यक्ष ने 2 परिवारों के 5 बच्चों की पूरी शिक्षा कराने की जिम्मेदारी ली
सपा जिलाध्यक्ष ने 2 परिवारों के 5 बच्चों की पूरी शिक्षा कराने की जिम्मेदारी ली
Jun 24, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : बुधवार 24 जून को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल सपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, बुद्धि प्रकाश पटेल, अमित सिंह मीतू , नीरज अवस्थी , सईद अहमद, अखिलेश गौतम जिला पंचायत सदस्य ने माधौगंज ब्लाक के ग्राम करवा में मृतक रामजी यादव उम्र 14 साल के पिता सुभाष चन्द्र यादव सहित पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया व परिवार को भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ हर दुख सुख में साथ खड़ी है रामजी जी मृत्यु घर में बिजली करेंट लगने से हुई थी ! उसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने मल्लावां ब्लाक के शुक्लापुर गांव के मृतक अनिल कुमार कुशवाहा उम्र 38 वर्ष की पत्नी सुनीता कुशवाहा सहित पीड़ित परिवार से मिल्कर उन्हे ढ़ाडस बँधाया अनिल की बिजली के खंबे पर कार्य करने के दौरान करेंट लगने से हो गई थी सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि करवा गांव के निवासी सुभाषचंद्र यादव के 2 बच्चों व शुक्लापुर गांव की सुनीता कुशवाहा जी के 3 बच्चों की पढाई कराने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी ने ली है जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के नेता बुद्धि प्रकाश पटेल को निर्देशित किया कि दोनों परिवारों के 5 बच्चों की पढाई के लिए एडमीशन फीस ,किताबें कपड़े व अन्य जरुरी चीजों की सहायता हेतु वहन होने वाली धनराशि का ब्योरा पार्टी को उप्लब्ध कराए सभी बच्चों की पढाई का खर्च समाजवादी पार्टी वहन करेगी जिलाध्यक्ष ने सपा नेता बुद्धि प्रकाश पटेल को निर्देशित किया कि वो अपने स्तर से भी सभी बच्चों की पढ़ाई के लिए पूर्ण सहयोग करे
इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मल्लावां ग्राम देवमनपुर में मृतक आकाश पुत्र ओम प्रकाश के घर पर पीड़ित परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया आकाश की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी ! इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मल्लावां के कंथरी ग्राम में मृतक सुमन 60 वर्ष पत्नी मिम्मा के पीड़ित परिवार से मिले सुमन जी की रात में सोते समय हत्या कर दी गई थी इसके बाद जिलाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बिलग्राम में समाजवादी पार्टी के नेता रामू गुप्ता से घर पर मुलाकात व हरिपाल यादव अफसर अली अजबू यादव जी से मुलाकात कर पार्टी की मजबूती के लिए चर्चा की !