“कोरोना से बचाव के लिए सौशल डिस्टेसिंग की पालना है जरूरी-विकास अधिकारी”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित कोरोना महामारी जागृति अभियान के अंतर्गत 21 से 30 जून तक सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आमजन में कोरोना महामारी के सम्बन्ध में जागृति लाने हेतु अभियान का आयोजन गुरूवार को किया।विकास अधिकारी डॉ. हरकेश मीना, पंचायत समिति लवाण की अध्यक्षता में कोरोना महामारी जागृति अभियान का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान भानू तहसीलदार लवाण, राकेश कुमार डंगायच एसीबीओ लवाण, पंचायत समिति कार्यालय स्टाफ एवं आमजन ग्राम पंचायत लवाण उपस्थित रहे।

विकास अधिकारी पंचायत समिति लवाण द्धारा कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी आमजन को दी गई। तहसीलदार लवाण द्वारा भी कोरोना महामारी के बारे में अभियान के दौरान लोगो में जागृति लाने के लिए बताया कि आप अपने आस पडौस एवं आमजन को इस माहमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के उपाये बताते हुये कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं,घर से बाहर निकले तो मास्क पहन,एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाये रखें ,यदि किसी से अभिवादन करें तो हाथ नही मिलायें नमस्ते अपनायें, अनावश्यक यात्रा से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूके, भीड़ व समारोह में जाने से बचें। उन्होंने बताया कि बुखार , खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त अस्पताल जाये एवं ऎसे व्यक्ति से घृणा नही करके उनका सहयोग करें।

उन्होंने जानकारी अभियान में उपस्थित आमजन व समस्त स्टाफ को दी । इस अवसर पर नरेन्द्र प्रसाद मीना अतिरिक्त विकास अधिकारी, मांगीलाल रैगर, लेखाधिकारी, रमेश चन्द महावर, सहायक अभियंता, बत्तीलाल मीना, आशाराम महावर, रामगोपाल मीना, बृजमोहन मीना, विष्णु कुमार शर्मा , मूलचन्द मीना, सहायक विकास अधिकारी एवं मनरेगा प्रभारी संजय कुमार मीना सहित उपस्थित थे।