“महिलाओं की सशक्तिकरण की मिसाल का संवाद देते हुए; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कहा जाता हैं की महिलाये बहुत मजबूत होती हैं तो ये बात सच भी हैं ! ऐसा ही एक मामला सामने आया गोंडा से जहा की महिलाये स्वय आत्मनिर्भर हैं ! पीएम मोदी ने सभी महिलाओं से संवाद किया और उनके बारे में भी पूछा ! पीएम मोदी ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी महिलाओं को बधाई दी की सभी महिलाओं ने पौधों की नर्सरी लगाकर आप सभी लोग केवल खुद पर निर्भर रहेगी क्योकि आज के दौर में कोई किसी का नहीं होता हैं ! वही पर आप सभी महिलाये खुद अपने आप में एक मिसाल के रही हैं ! और पीएम मोदी ने ये भी कहा की पौधों से आप सभी पर्यावरण की भी सुरक्षा कर रही हैं ! गोंडा में रहने वाली महिलाओं ने रोजगार की तलाश करने वालो बेरोजगार लोगो के लिए नई रह बनाई ! स्वंय की सहायता के लिए एक समूह बना कर पौधों की नर्सरी लगने वाली महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के अवसर उत्पन्न किया ! और फिर इससे होने वाली आमदनी से अपनी कमाई का जरिया उत्पन्न किया ! आत्मनिर्भरता की बनी मिसाल इन महिलाओं की गूंज अब प्रदेश किया पुरे देश में पहुंच गई ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “धनगर स्वंय सहायता समूह ” से वीडियो कन्फ्रेसिंग के द्वारा बधाई भी दिया और उन्हें अधिक उन्नति के लिए जागरूक भी किया ! ताकि वो भारत देश का नाम रौशन करे ! खेतो में काम कर रही इन महिलाओं ने रोजगार की उम्मीद दो साल पहले इस समूह का गठन कर पौदो की नर्सरी का काम शरू किया !

जिसके चलते काम शुरू हुआ तो प्रशासन ने इनके काम को देखते हुए इन्हे मनरेगा रोजगार योजना से जोड़ दिया हैं ! धीरे धीरे मनरेगा से काम जोड़ने पर आमदनी का दायरा भी बढ़ता गया ! ये महिलाये बहुत गरीब घर से हैं ! इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब हैं ! पर अपने हुनर या फिर काबिलियत से एक समूह की सूझ बुझ से एक जमीं ली जिसका हर महीने 30 हजार रूपये किराया देती हैं ! और जब यह काम बढ़ता गया तो लोग यह से पौधे ले जकर अपने घरो में लगते हैं ! पिछले वर्ष इन महिलाओं साढ़े तीन लाख रूपये की खुशखबरी हुई ! और अब तो धीरे धीरे इस वर्ष 1.50 प्रकार के पौधों की नर्सरी को तैयारी किया जा चूका हैं ! प्रधान मंत्री के द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत उत्तर प्रदेश 1 करोड़ 25 लाख व्यक्तियों को रोजगार देने की योजना बनाई !