ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• अधिकारियों को भी दिये निर्देश
दौसा : जिले में संचालित गतिविधिया,कल्याणकारी योजनाओ एवं आवश्यक सेवाओं की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के दौरान जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरो का डाटाबेस तैयार करे तथा प्रवासी मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले मे प्रवासी श्रमिकों के पुर्ननियोजन के संबंध में सरकार के निर्देशों की पालना एवं कोविड -19 से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा यथा सैम्पलिंग, क्वॉरेन्टिन सेन्टर्स, चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं एसयूडीएस द्वारा एसडीआरएफ, एमएलए फन्ड से किये गये व्यय के बारे में पूर्ण रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने की बात कही। उन्होने मानसून से पूर्व विद्युत विभाग के रख रखाव संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा प्री मानसून मेंटीनेंश कार्य पूर्ण करवा दिया गया है लेकिन मानसून के दौरान आकस्मिक दुर्घटना होने पर कई परेशानियों का सामना करना पडता है,ऐसी स्थिति में उपखण्ड अधिकारी अपने पटवारी, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी से क्षेत्र में विद्युत संबंधित समस्याओं को चिन्हीत करवा कर मरम्मत का कार्य पूर्ण करावे तथा किये गये कार्य का सत्यापन करवा कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करे।
• शादी समारोह में 50 से अधिक नही हों मेहमानों की संख्या
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 29 व 30 जून को विशेष शादी समारोह आयोजित होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शादी समारोह संबंधित कार्यक्रमों को चिन्हीत करवा लें तथा कार्यक्रम में 50 से अधिक की संख्या नही हो इसके लिये परिजनों को पाबन्द करे। सरकारी आदेशों व सरकार की एडवाईजरी की पालना नही करने वालो के खिलाफ धारा 144 का उलंघन करने,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोडने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे। उन्होने बताया कि केवल शादी समारोह में 50 व्यक्तियों के आने की अनुमति मिल सकती है,इसके अलावा लगन टीका व मांडा आयोजन के लिये किसी भी प्रकार की छूट नही दी जायेगी। इसके लिये शादी करने वालों को सूचित करे तथा ग्राम स्तरीय समिति को सक्रिय रह कर कार्य करने व समय पर सूचना देने के लिये पाबंद करे।
• जन आधार कार्डो के वितरण को प्राथमिकता दे
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा वितरण हेतु भेजे गये जन आधार कार्डो के वितरण को प्राथमिकता देते हुये ई मित्र के माध्यम से समय पर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने वाले ई मित्र संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे।गर्भवती महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडकर लाभान्वित करावे
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुये सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोडकर उसे समय पर लाभान्वित करवाने का कार्य करे। आंगनवाडी केन्द्र ,एएनएम व महिला सुपरवाईजर आदि को पाबंद कर पात्र महिलाओं को लाभान्वित करवाने के कार्य को गति प्रदान करे। उन्होने बताया कि पात्र महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना व श्रम कल्याण विभाग द्वार संचालित प्रसूती सहायता योजना का लाभ लेने के लिये उसे पूर्ण जानकारी दे। वी सी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकार अधिकारी एल के बालोत,एपखण्ड अधिकारी दौसा पुष्कर मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम वर्मा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियन्ता आर के मीना,समस्त उपखण्ड अधिकारी ,समस्त विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं समस्त सहायक अभियन्ता जेविविएनएल , जिला रोजगार अधिकारी जगदीश निर्वाण,एसीपी अनित तिवाडी,सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक निदेशक रामजी लाल मीना,जविविनिलि0 के अधीशाषी अभियन्ता बी एल मीना, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुभाष बिलोनिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।