Home राज्य उत्तरप्रदेश लॉक डाउन में लगातार 101 दिन भोजन वितरण करते हुए रोटी बैंक ने कराई गरीब बिटिया की शादी
लॉक डाउन में लगातार 101 दिन भोजन वितरण करते हुए रोटी बैंक ने कराई गरीब बिटिया की शादी
Jun 28, 2020Comments Off on लॉक डाउन में लगातार 101 दिन भोजन वितरण करते हुए रोटी बैंक ने कराई गरीब बिटिया की शादी
हरदोई :- भूखे जरूरतमंदों में भोजन पहुंचाने का कार्य हो या प्रवासी श्रमिकों के नौनिहालों में दूध वितरण का अनाथ एवं गरीब परिवार की बेटी की शादी हो या किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों की बात हो रही हो तो वहां आज भारतीय रोटी बैंक का नाम प्रमुखता से सामने आता है यह एक ऐसा बैंक है जो भूखे जरूरतमंदों में भोजन राशन नौनिहालों में दूध संपूर्ण लॉकडाउन भर वितरित करता आया है।लॉकडाउन के इसी क्रम में भारतीय रोटी बैंक ने आज 101वें दिन जरूरतमंदों में भोजन एवं राशन वितरण के साथ एक गरीब बिटिया की शादी भी करवाई।
Previous Post"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "मन की बात" में कुछ प्रमुख पहलुओं पर चर्चा"
Next Post"राज्य के 20वें जिले को मिली कोरोना जांच की अनुमति-चिकित्सा मंत्री"