ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ
दौसा : जिले में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिये संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर ने शपथ दिलाते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना नियन्त्रण जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में हामारी सक्रिय भागीदारी रहेगी एवं हम मुंह पर मास्क लागाएंगे, सोशियल डिस्टैन्स का ध्यान रखेंगे, बार- बार साबुन से हाथ धोएंगे एवं सेनेटाईजर का उपयोग करेंगे। कोरोना के इस दौर में हम जरूरतमन्द लोगों एवं जीव -जन्तुओं की यथा-सम्भव सहायता करेंगे तथा आमजन में कोरोना से लडने की हिम्मत एवं आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास करेंगे। कोरोना निय़न्त्रण के लिए सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशों की स्वयं पालना करेंगे तथा यथा सम्भव अन्य जनों से भी पालना करवायेगे। कोरोना की जंग में शिद्धत से लड रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं सहायता करेंगें।
शपथ में उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल, कोषाधिकारी राम चरन मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना,लेखाधिकारी कलक्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग में श्रम कल्याण अधिकारी संजीव सोलंकी, रोजगार कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी जगदीश निर्वाण,अल्पसंख्यक कार्यालय में बलवीर सिंह गुर्जर सहित अन्य कार्यालयो में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना नियन्त्रण संकल्प को लेकर शपथ दिलाई व ली गई। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षत्रों में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों को कोरोना से बचाव व नियंत्रण की शपथ दिलाई ।