Home राज्य उत्तरप्रदेश आर्य समाज मंदिर स्थल व भवन को ध्वस्त करने वाले अराजकतत्वों पर कार्यवाही की मांग
आर्य समाज मंदिर स्थल व भवन को ध्वस्त करने वाले अराजकतत्वों पर कार्यवाही की मांग
Jul 01, 2020
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद (हरदोई) / आर्य समाज के पदाधिकारियों ने मोहल्ला चौक शाहाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर भवन का विध्वंस करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अवधेश कुमार को सौंपते हुए आर्य समाज के पदाधिकारियों ने अराजकतत्वों पर कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापंदाताओं में आर्य समाज के प्रधान ओम प्रकाश आर्य,योगेश आर्य,आजाद सिंह,विश्वामित्र,नवनीत आर्य,प्रदीप कुमार आर्य,योगेश गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
यहां गौरतलब है कि इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता ने पूर्व ब्लाक प्रमुख राम नाथ त्रिपाठी और और उनके फुफेरे भाई दृष्टि गोचर मिश्रा पर आर्य समाज मंदिर को तोड़े जाने एवं वहां पर अनैतिक व दबंगई से कब्जा कर नव निर्माण करने का आरोप लगाते हुए डीएम सहित शासन को शिकायत पत्र भेजा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनधि का आरोप है के पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके फुफेरे भाई पूर्व सभासद दृष्टि गोचर मिश्रा कई दिनों से आर्य समाज मंदिर को तोड़ रहे हैं और वहां पर अवैध कब्जा कर जबरिया नई इमारत बनाना चाहते हैं।ब्लाक प्रमुख प्रतिनधि ने बताया कि आर्य समाज मंदिर नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अभिलेखों में भी दर्ज है।अरसा पूर्व यहाँ बच्चों की पढ़ाई लिखाई का कार्य किया जाता रहा है। बताया गया है कि उक्त इमारत जो सही हालत में थी उस पर उक्त लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर उसे तोड़ दिया गया है।नवनीत गुप्ता का आरोप है कि उक्त लोग दबंग व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति हैं इसलिए स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।वहीं आमजनमानस का कहना है कि उक्त आर्य समाज मन्दिर सैकड़ों वर्ष पुराना है जो लोंगों की आस्था से भी जुड़ा है।आर्यजनों की भूमि पर यज्ञ स्थल,भवन व मंदिर व वेद प्रचार स्थल को विध्वंस करने वालों को धिक्कार है।यहां उल्लेखनीय है कि तथाकथित हिंदुत्व के पुरोधा भू माफिया बनकर बलात कब्जा करने की फिराक में हैं।पुलिस किंकर्तव्य विमूढ़ बनी हुई है।