डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- कोरोना को हल्के में न लेने की करी अपील
2- कोरोना उपायों के चलते संचारी संक्रमण को रोकने में मिलेगी मदद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरुआत कर दी गई है ! मुख्यमंत्री ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला कर रहे हैं ! उसी प्रकार संचारी रोगों से लड़ने में हम पीछे नहीं रहेंगे उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान की महत्ता पर बल दिया !
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए इंसेफलाइटिस उन्मूलन अभियान जैसे मुहिम चलाने की विशेष आवश्यकता है ! उन्होंने कहा 2016-17 में सिर्फ इंसेफलाइटिस की वजह से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी वहीं 2019 में मौतों का आंकड़ा घटकर 126 पर आ गया है ! तो इसके लिए सरकार की नीति और स्वास्थ्य विभाग की कार्य कुशलता को ही श्रेय मिलना चाहिए ! सीएम ने कहा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी है और हम सभी इस से डटकर लड़ रहे हैं ! कोरोना की वजह से हम लोगों और सारे समाज ने जो स्वच्छता और सावधानी अपनाई है उससे संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी और मौतों के आंकड़े को हम काफी हद तक रोकने में कामयाब होंगे ! उन्होंने डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों को रोकने के लिए अभियान चलाने पर बल देते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया !प्रदेश के मुखिया ने कहा कोरोना वायरस को हल्के में ना लें क्योंकि बढ़ती संक्रमण दर खतरनाक स्थितियां पैदा कर सकती है ! जिससे समाज के लिए काफी खतरा हो सकता है इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन ओं का पालन करके हम कोरोना को हराने में कामयाब हो पाएंगे !