ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के दौरान सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी का उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुभाष बिलोनिया ने चिकित्सा दल के साथ अवलोकन किया।डॉ.बिलोनिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश पहुंचेगा। आमजन यदि साथ देगा तो चिकित्सकों का काम कुछ हल्का हो सकता है। कोरोना में चिकित्सकों ने और चिकित्साकर्मियों ने लगातार काम किया है और कर रहे हैं, यह प्रदर्शनी इसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने आमजन से कोरोना वायरस से सजग रहने और मास्क, बार बार साबुन से हाथ धोयें,सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है तथा प्रदर्शनी देखने व आवश्यक जानकारी जुटाने व लोगों को प्रेरित करने की बात कही।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा ने प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्री के बारे में जानकारी दी। उन्होने ने बताया कि कोरोना बचाव एवं नियंत्रण के लिये यहां 1 जुलाई से कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है, जो कि 31 जुलाई तक आमजन के लिए खुली रहेगी।