संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांदीकुई : शहर में गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस उपाधीक्षक वृत बादींकुई सजयंसिंह चम्पावत व थाना कोतवाल राजेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व मे बाजार में कोरोना जागरुकता रैली निकाली गई और लोगों को कोराना से बचने के उपाय के बारे में बताया गया और मुंह पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया ।इसके अलावा उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम पिंकी मीना की अध्यक्षता में covid 19 सेक्टर ऑफिसर की एक बैठक का आयोजन किया गया । उपखंड अधिकारी ने सभी सेक्टर ऑफिसर को अपने अपने क्षेत्रों में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए तथा सभी सेक्टर ऑफिसर को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत,विकास अधिकारी मोहन सिंह फ़ौजदार, थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना, चुनाव शाखा प्रभारी रामवतार चौधरी उपस्थित रहे।