“कन्यादान योजना समिति ने किया पौधरोपण”
Jul 06, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : संस्थापक गोपेश दीक्षित व आयोजक सदस्यो के साथ के साथ मिलकर पिछले दो महीने में सात गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह करने के पश्चात कई छायादार व पुष्प पौधों को जिलाधिकारी आवास के सामने पार्क में रोपित करने के साथ ही संकल्प लिया कि समिति के द्वारा विवाह की गई कन्याओं के साथ साथ समिति के द्वारा लगाये गये पौधों की भी देखभाल करके इस धरा को हरा भरा बनाना है और हर वर्ष वृक्षारोपण बढ़ाना है समिति का उद्देश्य :-
• बेटियाँ बचाना है पेड़ भी लगाना है क्योंकि
• खुशियाली और हरियाली दोनो साथ लाना है
इस मौके पर संस्थापक गोपेश दीक्षित के साथ वरिष्ठ समाज सेवी आलोक श्रीवास्तव, चेतना शुक्ला नेहा सेठ, आलोकिता श्रीवास्तव, रश्मि मिश्रा एडवोकेट, शुभम सिंह , नितिन गुप्ता ,सुमित वास्तव भानू , विक्रम गुप्ता ,नरेन्द्र बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे समाजसेविका बिटिया आलोकिता कन्यादान योजना समिति में शामिल हुई व आलोक श्रीवास्तव जी ने समिति के नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कन्यादान योजना समिति के द्वारा जो कार्य किये गये वह वाकई सराहनीय है और आगे से समिति के हर कार्य में उनका योगदान रहेगा आयोजन को आगे बढ़ाते हुए एडवोकेट रश्मि मिश्रा जी ने कहा कि कई संस्थाओ से जुड़ने के बाद आज कन्यादान योजना समिति में जुड़कर जो खुशी हुई उसके लिये शब्द नही है पूरी टीम को सहयोग हेतु आश्वासन देते हुए आगे भी अपना योगदान करने का संकल्प लिया युवा समाजसेवी आलोकिता श्रीवास्तव जी के जुड़ने से युवा टीम ने एक नये जोश के साथ समिति के नेक कार्यों को आगे भी करते रहने का संकल्प लिया आयोजक सदस्य सुमित वास्तव भांनु ने बताया कि निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ साथ अन्य समाजिक कार्य भी समिति के तत्वाधान में होते रहेंगे