Home राज्य उत्तरप्रदेश निस्वार्थ फाउंडेशन फीस माफी के ऐतिहासिक निर्णय पर विद्यालय संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार किया ,सम्मानित
निस्वार्थ फाउंडेशन फीस माफी के ऐतिहासिक निर्णय पर विद्यालय संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार किया ,सम्मानित
Jul 10, 2020
संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• पूर्व कैबिनेट मंत्री को फाउंडेशन के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पांडे ने किया सम्मानित
प्रदेश का पहला सीबीएससी बोर्ड से संचालित सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल ने 3 माह का फीस माफ कर कायम की मिसाल |बलरामपुर हॉस्पिटल में |कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान देवीपाटन मंडल में सीबीएससी बोर्ड से संचालित सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकी नगर गोंडा प्रदेश का पहला विद्यालय है जिसने 3 माह का 100 प्रतिशत फीस माफ कर मिसाल कायम की है इस विद्यालय के ऐसे ऐतिहासिक निर्णय को लेकर सामाजिक संस्था निस्वार्थ फाउंडेशन ने विद्यालय संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को अंग वस्त्र व कोरोना किट देकर सम्मानित किया है संस्था के रवीन्द्र कुमार कमलापुरी,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अविनाश पांडे एवं अनुराग रस्तोगी ने विद्यालय संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री को आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया है
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में देवीपाटन मंडल में” निस्वार्थ फाउंडेशन” ने कोविड-19 के दौरान फाउंडेशन के अगुआ रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी व सभी सदस्य के लोगों ने प्रवासी मजदूरों सहित बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा किया है जो अपने आप में किसी बड़ी मिसाल से कम नहीं है निस्वार्थ फाउंडेशन के ऐसे कार्य करता रहे यही अपेक्षा है|और समय-समय पर संस्था को अपेक्षित सहयोग देना हमारा नैतिक कर्तव्य है व इस करोना महामारी में अभिभावक भी काफी परेशान हैं ऐसे में विद्यालय के आर्थिक स्थिति की परवाह किए बगैर संरक्षक एवं मैनेजमेंट ने 3 माह का फीस माफ कर दिया है इससे अभिभावकों में अपने बच्चों के शिक्षा को लेकर काफी राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थिति में अभिभावक विद्यालय के साथ थे तो विपरीत परिस्थिति में अभिभावकों को प्रत्येक सीबीएससी,यूपी बोर्ड आईसीएसई बोर्ड,सहित अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों के प्रबंधकों को कम से कम 3 माह का फीस माफ करना चाहिए ताकि अभिभावकों सहित बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो सके और उन्हें राहत मिल सके विद्यालय प्रबंधक सूरज सिंह ने कहा कि गोंडा जिले एवं संस्थान के सभी छात्रों एवं अभिभावकों से विद्यालय के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का आत्मीय लगाव एवं सहानुभूति है ऐसे में उन्होंने लोगों की पीड़ा को समझते हुए विद्यालय संरक्षक ने 3 माह का फीस माफ करते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत दी है
उन्होंने कहा कि हमारा निर्णय छात्र हित के साथ हमारे देश को समर्पित है विद्यालय व्यापार ना होकर सेवा का एक माध्यम है अतः करोना महामारी हमें यह अवसर प्रदान करती है कि हम आगे आकर अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए देश एवं देशवासियों के प्रति अधिक से अधिक सहयोग करने का प्रयास करें जिले के सभी छात्र छात्राएं हैं यहां के भविष्य हैं अतः उनके हित के लिए फीस माफ करना हमारी प्राथमिकता है|
हमारा यह निर्णय छात्र हित एवं देश हित के लिए छोटी सी पहल है विद्यालय की प्रिंसिपल रीना तिवारी ने सभी छात्रों अभिभावकों को राहत देते हुए उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है सामाजिक संस्था निस्वार्थ फाउंडेशन के रविंद्र कुमार गुप्ता कमलापुरी डॉ अविनाश पांडे अनुराग रस्तोगी, आशीष उपाध्याय ने उनके ऐतिहासिक निर्णय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विद्यालय संरक्षक को अंग वस्त्र के साथ कोरोना किट देकर सम्मानित किया है संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि यह विद्यालय प्रदेश का पहला विद्यालय है |
जो सीबीएसई बोर्ड से संचालित होकर 3 माह का फीस माफ करते हुए जहां बच्चों को बड़ी राहत दी है वहीं अभिभावकों को इस महामारी के दौरान बड़ी समस्या से निजात दिया है पूर्व मंत्री एवं विद्यालय संरक्षक के साथ विद्यालय प्रबंधक सूरज सिंह के इस ऐतिहासिक निर्णय पर सामाजिक संस्था स्वर्गीय रविदत्त सोशल वेलफेयर सोसाइटी,एकल विद्यालय फाउंडेशन,समाज सेवा समिति,वैश्य समाज,रिट्ज फाउंडेशन,सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस विद्यालय के संरक्षक व प्रबंधक के निर्णय को मिसाल देते हुए अन्य सीबीएससी बोर्ड से संचालित स्कूलों के प्रबंधकों को फीस माफ करने के लिए सीख लेने की नसीहत दी है