लखनऊ से संवाददाता सौरभ सैनी रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ जिसका डर था वही हुआ जी हां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टिड्डियों का हमला हो चुका है। दोपहर लगभग 1:00 बजे लखनऊ के आसपास में धूल जैसे बादलों के रूप में करोड़ों अरबों की संख्या में टिड्डी दल का आगमन हो चुका है 4 से 5 किलोमीटर लंबे टिड्डियों का काफिला जमीन से महज 30 से 40 फीट ऊपर उड़ान भर रहा है। अगर यह शहर में कहीं भी लैंड करती हैं तो नगरीय व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। प्रदेश में वैसे भी 2 दिन का लॉक डाउन के चलते सब कुछ बंद है और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य जोर-शोर पर कराया जा रहा है ऐसे में टिड्डियों का हमला सारे किए कराए पर पानी फेरने के लिए काफी है चिड़ियों का यह तूफान अगर आसमान में रहकर गुजर जाता है तो यह लखनऊ वासियों के लिए राहत की खबर होगी !