मलिहाबाद में लॉकडाउन का असर और टिड्डी दल का दिखा जुट

 

 

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद में दूसरे दिन भी पुलिस ने लॉकडाऊन का पूरी ईमानदारी से पालन करवाया जा रहा हैं। और मास्क लगाने के लिए भी उत्साहित कर रही हैं तथा सभी दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अधिक स्तर पर प्रयास कर रही है। साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं। जिस तरह कोरोना का कहर पुरे देश पर टूट पड़ा हैं। ठीक उसी तरह प्रदेश की सरकार भी कोरोना को खत्म करने के लिए अनेको प्रयास करती ही जा रही हैं। हर व्यक्ति मुँह पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे यही सरकार का सभी देशवासियो से निवेदन हैं। सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन में आज मलिहाबाद में दूसरे दिन भी काफी अच्छे से नियमपूवर्क सभी लोगो ने पालन किया। साथ ही पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी का पालन भी ईमानदारी से किया। और मलिहाबाद की सड़को पर भी लॉक डाउन का असर व् सन्नाटा दिखा। लॉक डाउन के साथ टिड्डी दल का भी काफी नजारा दिखा। लॉक डाउन के चलते सभी टिड्डियों के दल ने लखनऊ में प्रवेश किया जिसके चलते काफी दिक्कत हुई। काकोरी के स्थान पर टिड्डियों का कहर बरसा दिखाई दिया। जारी लॉकडाउन से मलिहाबाद की रोड पर लगी रहने वाली दुकाने भी आज बंद रही। दो दिन के लॉकडाउन में कल से लेकर आज तक सड़को पर केवल गिने चुने ही वाहन नजर आए। लोगो ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए खुद को घरो में कैद किया।