डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- विश्व की बढ़ती जनसंख्या पर वक्ताओं ने किए विचार व्यक्त
लखनऊ : “विश्व जनसंख्या दिवस” के अवसर पर मंडल रेलवे चिकित्सालय, पूर्वोत्तर रेलवे, बादशाह, लखनऊ के सभागार कक्ष में जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल चिकित्सालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ, डाॅ0 संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया |जिसमें चिकित्सालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामान्यजनों ने कोविड प्रोटोकाॅल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयोग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में डाॅ.कुमार उमेश ने अपने सम्बोधन में विश्व में हो रहे जनसंख्या विस्फोट पर चिन्ता जताते हुए उसके निराकरण पर विशेष बल दिया तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाली भयावह परिस्थितियों से श्रोताओं को भी अवगत कराया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. संजय श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट के माध्यम से विश्व के कई देशों के बारे में जनसंख्या सम्बन्धी रोचक जानकारी क्वीज के रूप में प्रस्तुत की | जिसे जनता ने अत्यन्त सराहा एवं उसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि पूर्व में प्रचलित “हम दो, हमारे अनेक“ के स्थान पर अब बस “हम दो, हमारा एक“ धारणा को सभी युवा लोगों को अपनाने के लिए बल दिया।
कार्यक्रम में डाॅ. दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पालीक्लीनिक, ऐशबाग रवि गुंटमुक्कला, फिजियोथिरैपिस्ट एवं कुमारी प्रतीक्षा श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट ने सुरसा के मुँह की भाँति, न सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या की समस्याओं पर पावर प्वाइंट के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये तथा अनियंत्रित जनसंख्या की वजह से उत्पन्न होने वाली विभिन्न आर्थिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत पारिवारिक समस्याओं को विस्तार से बताते हुए उनके निराकरण हेतु समाधान भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का समापन, सहायक नर्सिंग अधिकारी सुश्री कुमारी कंचनलता श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर किया।