ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• आवश्यक सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण को कहा
दौसा : जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 181 पर दर्ज एवं बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीडित व्यक्ति को समय पर लाभान्वित किया जा सके। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयेजित आवश्यक सेवाओं की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 181 चालू किया हैं। सभी अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार दर्ज प्रकरणों की तत्परता से जांच कर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुये दूर दराज के लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करें ताकि येसे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये जिला मुख्यालय तक नही आना पडें। उन्होने कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये गरीब व ग्रामीण की समस्या का निराकरण करते हुये उन्हे लाभान्वित करवाने का कार्य करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व गॉव स्तर पर जन सुनवाई कर अधिक से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर लाभान्वित करवाने का कार्य करे । बैठक में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाने के लिये सभी अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे का समय दे तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करे तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट भिजवाने के लिये पाबंद करे । उन्होने कहा कि हैण्ड पम्प मरम्मत अभियान को गति प्रदान करे तथा नवीन स्वीकृत हैण्ड पम्पों को शीघता से ड्रील करवा कर चालू करावे ताकि आमजन को समय पर पेयजल सुविधा मिल सके। हैण्ड पम्प मरम्मत के लिये पंचायत समिति व जलदाय विभाग अपने अपने हैण्ड पम्पों के लिये आवश्यक सामान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय पर करावे तथा जले हुये ट्रांसफारमर को शीघ्रता से बदले का काम करे। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या आने पर तत्परता से समाधान करावे।
जिला कलेक्टर ने बैठक मे मनरेगा, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सामग्री वितरण,खाद बीज की उपलब्धता,आंगनवाडी केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि सभी विभागीय अधिकारी राज्य सरकार के बजट घोषणा की पालना को पूरा करने के लिये आगे आ कर कार्य करे।उन्होने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में नालियों एवं बडे नालों की सफाई के कार्य को गति प्रदान करे तथा व्यवस्थाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मॉनिटरिंग करावे।उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों से टिड्रडी दल पर नियंत्रण के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि प्रतिदिन ध्यान रखें मांनिटरिंग करे तथा सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर जा कर नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाही चालू करावे। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित कार्यो, योजनाओं एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये बकाया प्रकरणों का शीघ्र समाधान करवाने की बात कही।
बैठक में उपवन संरक्षक आर एन भाकर, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर एल के बालोत, सहायक कलेक्टर मनीषा बालोत,सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई हरिकेश मीणा, जयपुर पिद्युत वितरण निगम लि0 के आर के मीना,बी एल मीना, जलदाय विभाग से राम निवास मीना, राम लखन मीना,उप निदेशक कृषि श्रीकांत अग्निहोत्री, अप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा,कोषाधिकारी रामचरन मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर, एसीपी अनित तिवाडी, एडीपीआर रामजी लाल मीना,डीईओ घनश्याम मीना व आर पी बैरवा, जिला रसद अधिकारी प्रहलाद मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।