ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
दौसा : रामकरण जोशी रा.उ.मा.वि.में 12वीं विज्ञान वर्ग में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 43 छात्र छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू दयाल मीना ने बताया कि विद्यालय के विज्ञान संकाय मे 269 छात्र-छात्राओं मे से 217 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। कृषि वर्ग में अजय बैरवा ने 92.40 प्रतिशत ,गणित वर्ग में प्रियाशुं शर्मा ने 91.40 प्रतिशत (गणित में 100 में से 100) तथा जीव विज्ञान वर्ग में रविन्द्र बैरवा ने 89.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिए गूगल मीट के माध्यम से सभी विषयों की ऑनलाईन कक्षाऎं प्रारम्भ कर दी गई है । जिससे छात्रों के अघ्ययन में निरन्तरता बनी रहे। विद्यालय में छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाईन लिंक भी जारी किया गया है, जिससे छात्र घर बैठे ही विद्यालय में प्रवेश लेकर ऑनलाईन कक्षाओं में भाग ले सकते है।