Home malihabad पुलिस विपक्षियों से पैसा लेकर दलित लोगों पर फर्जी मुकदमे लिख रही हैं
पुलिस विपक्षियों से पैसा लेकर दलित लोगों पर फर्जी मुकदमे लिख रही हैं
Jul 15, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
मलिहाबाद /थाना कि पुलिस विपक्षियों से पैसा लेकर दलित लोगों को फर्जी मुकदमे लिख रही हैं। ऐसा मामला अंकुर गौतम पुत्र परमेश्वर दीन निवासी कनार का हैं।जब पीड़ित अपने बाग में आम देखने गया।तो वह देखा तो विपक्षी गण के लोग पहले ही घात लगाये बैठा था।विरोध करने पर मारने – पीटने व् भद्दी-भद्दी गलियाँ देता और अपनी लड़कियों के फर्जी मुकदमा लिखवा दूंगा ऐसे धमकी देने लगा।और पुलिस के सामने जब यह मामला आया तो पुलिस ने भी पैसे के बल पर ऐसा ही किया |किसी भी प्रकार की कोई जांच नही हुई।और जबकि पीड़ित के पास कई सबूत होने के बावजूद भी जब पीड़ित थाने जाता तो पुलिस द्वारा डरा धमका कर भगा देते। विपक्षी गण शुक्रनरायन के व्यक्ति जिसमे पीड़ित के पास वीडियो भी हैं। किसी भी गांव में जब कोई भी विवाद होता हैं। उसका समाधान पुलिस ही करती हैं। और बल्कि दोनों विपक्षी कि बात भी सुनती हैं। पर मलिहाबाद थाना में ऐसा कुछ नहीं हुआ।