ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
• देश के विकास के लिये जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी -सीएमएचओ
दौसा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एम वर्मा ने कहा कि देश के विकास के लिये जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। जनसंख्या अधिक होने पर संसाधनों की कमी से जूझना पडता है और विकास के पहिये भी धीमे हो जाते हैं।
जनसंख्या स्थरीकरण पखवाडे के तहत बुधवार को यहां सीएमएचओ कार्यालय से प्रचार वाहन को सीएमएचओ पी एम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से दौसा में परिवार नियोजन का महत्व बताया जा रहा है। यह वाहन दौसा जिले के मुख्य बाजारों, चैराहों से होकर आमजन में छोटे परिवार का महत्व बताएगा तथा जनसंख्या नियंत्रण से होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में भी जानकारी देकर आमजन में चेतना जागृत करने का काम करेगा।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ. सुभाष बिलोनिया ने कहा कि जनसंख्या स्थरीकरण पखवाडा 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण के लिए फील्ड में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता आमजन को प्रेरित करेंगे और परिवार नियोजन के साधनों का महत्व भी बताएंगे। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के साधन जैसे छाया, अंतरा इंजेक्शन व अन्य गर्भनिरोधक साधन सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। इस अवसर पर डीपीएम गौरव गुप्ता, सांख्यिकी अधिकारी रेखा मीणा, परिवार कल्याण के रामफूल गुर्जर सहित काफी संख्या में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे