दूसरी जाति में प्रेमविवाह करने पर,भाई बने बहन के कातिल खतरनाक मौत

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

“प्रेमविवाह एक ऐसा विवाह हैं। जिसमे बहुत से लोगो के घर में ये इस विवाह को लेकर परिवार में विवाद होते हैं जो की खून खराबे तक पहुंच जाते हैं। इसमें ज्यादातर लोगो की हत्या भी कर दी जाति हैं। ऐसा ही एक सनसनी खेज की वारदात सामने आई। जो की उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की हैं। की भाई ने अपनी बहन की खुशियों का गला घोट दिया हैं। उसके अपने भाइयो ने उसे मृत्यु के घाट उतारा। पुलिस ने सगे तीन भाइयो के साथ और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस “ऑनर किलिंग” कि घटना का खुलासा किया हैं। पुलिस के द्वारा हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूला। और जो बाते सामने आई वो चौका देने वाली थी। घटना 7 जुलाई कि हैं। जब मृतिका ज्योति अपने पति रोहित के साथ कीरतपुर से दवा लेकर वापस आ रही थी। तभी उसके सगे भाई चचेरे भाई उनके आने से पहले मौके कि घात लगाए बैठे थे।”

कि जैसे ही वो आए, हमला कर दिया जाएगा। और भाइयो ने वही किया। ज्योति के सगे भाई उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर ये सब विचार किया और ज्योति पर एक के बाद एक 6 गोलिया मारी थी। जिससे उसकी बचने कि कोई आशा न रही। इतना ही कम नहीं हुआ भाइयो का यहाँ विचार हुआ कि ज्योति के पति रोहित को मरना नहीं बल्कि उसे अपाहिज बनाना चाहते थे। बल्कि उसे भी दो गोलिया मारी थी जिससे वो घायल हैं| और उसका इलाज चल रहा हैं। और जैसे ही उन खुनी भाइयो ने घटना को अंजाम दिया कि वैसे ही वह से भाग गए। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर एसपी अजय कुमार पांडये ने गुरुवार को हत्या का खुलासा भी कर दिया कि ज्योति का चचेरा भाई राघवेंद्र अविवाहित हैं। क्योकि ज्योति कि शादी दूसरी जाति में होने से उसकी शादी में अर्चने आ रही थी | जिससे उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। दूसरी जाति में विवाह ने करने कि खुन्नस में उसने अपनी बहन और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े गए आरोपियों को कबूलनामे के बाद जेल भेज दिया गया हैं। और घटना का खुलासे करने वाली टीम को 20 हजार रूपये का इनाम दिया गया हैं।