Home शाहबाद उफनाते नाले,नाली खोल रहे सफाई की पोल ; रामज्ञान गुप्ता
उफनाते नाले,नाली खोल रहे सफाई की पोल ; रामज्ञान गुप्ता
Jul 21, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• हरदोई नगर की विभिन्न समस्याओं का जल्द निस्तारण करें शासन-प्रशासन
हरदोई : 21 जुलाई समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ,समाजवादी मुलायम सिंह यूथ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में हरदोई नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने कहा सरकार द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा चलाया जा रहा संचारी नियन्त्रण अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। धरातल पर कोई अभियान नहीं चल रहा है सब हवा-हवाई साबित हो रहा है।
सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा हरदोई के नुमाईश मैदान मे जल भराव रहता है जिससे मच्छर और गंदगी व्याप्त है। नुमाईश मैदान के चारो तरफ आबादी है बीमारी फैलने का खतरा है। मैदान की पैमाईश कराई जाये तथा पूरे क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके बाद इसमे मिट्टी का भराव कराकर उसकी ऊॅंचाई कम से कम आस-पास के लेवल से 1 फुट ऊॅंची कराई जाये।वार्ड नं0 12 मे नाला बनवाया जाये। नाला न होने के कारण सरायं थोक पश्चिमी, कृष्ण नगरिया, कछियाना, रामनगरिया, लक्ष्मी पुरवा, चैहान थोक, बाबा मन्दिर, इन मोहल्लों में जल भराव, कीचड़ और गन्दगी व्याप्त रहती है। मोहल्ला वासियों को निकलने मे दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है। नघेटा पूर्वी मे नाला मे नाली खड़ंजा/इन्टरलाकिंग न होने के कारण मोहल्ले मे जल भराव, कीचड़, गन्दगी व्याप्त रहती है। मोहल्ला वासियों की जरूरतों व परेशानियों को देखते हुये नघेटा पूर्वी मे नाली, खड़ंजा/इन्टरलाकिंग का कार्य कराया जाये।
उन्होंने कहा हरदोई सरकुलर रोड साण्डी चुंगी से बाबा मन्दिर मोड तक अमृत योजना के अन्तर्गत वाटर लाइन के लिए जो नालियाॅं खोदी गई है जो अभी तक खुली पड़ी है। रोड पर मिट्टी आने के कारण फिसलन और कीचड़ हो गई है। कल एक ट्रक नाली मे जाने के कारण बाबा मन्दिर मोड़ के पास पलट गया जिससे ड्राइवर और हैल्पर की चोंटे आई है और नगर के कई मोहल्लों मे अभी तक अमृत योजना के अन्तर्गत खोदी गयी नालियाॅं बंद न होने के कारण गलियाॅं मे कीचड़ और गन्दगी व्याप्त है। मोहल्ले वासियों को आने जाने मे दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है।
हरदोई नगर मे मच्छरों का प्रकोप है। मच्छरों के बचाव के लिए व कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर की सभी गलियाॅं मे मशीन से फागिंग कराई जाये और नालियों मे दवा का छिड़काव कराया जाये। हरदोई नगर के सभी मोहल्लों मे सफाई न होने के कारण गन्दगी व्याप्त है नगर के सभी नालों और नालियों व गलियों की सफाई/सैनिटाइजर कराया जाये।
समाजवादी यूथ बिग्रेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने बताया विभन्न समस्याओं को लेकर हमारे द्वारा पूर्व मे तीन बार क्रमशः पत्रांक SP/HRI/27 दिनांक 25.06.2020, पत्रांक 18/2020 दिनांक 04.07.2020, पत्रांक UP/SP/2020 दिनांक 13.07.2020 को दिये गये है जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी है। ज्ञापन की प्रतियाॅं ज्ञापन के साथ संलग्न है। समस्त नगर वासियों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण कराने की कृपा करें।इस मौके पर मुख्य रुप से सुधीर गुप्ता मिन्ना, अजय पांडेय, प्रमोद कश्यप,सोनू गुप्ता, शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।