डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- पीएम ने देर शाम अपने आवास पर की आपात बैठक
2- आपदा काल में मानव सेवा ही हमारा धर्म
लखनऊ : प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण सरकार के लिए रोज नई चुनौतियां पेश कर रहा है | प्रदेश में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर गई है | प्रदेश के कई जिलों से कोरोना विस्फोट की खबरें आ रही हैं | राजधानी में भी कोरोना कि बढ़ती गति में ब्रेक लगाने के लिए चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है | सीएम ने मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए देर शाम उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई जिसमें डोर टू डोर सर्वे कार्य में तेजी लाते हुए स्वास्थ्य विभाग को किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं| प्रदेश में बढ़ते कोरोना मीटर पर सीएम ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि इस आपदा काल में मानव सेवा ही हमारा धर्म होना चाहिए और इस कार्य में गलतियों के लिए कोई स्थान नहीं है | राज्य में हालात चिंताजनक है लेकिन हमारे हौसले से कोरोना परास्त हो जाएगा|
लखनऊ में रविवार के दिन कोरोना के सर्वाधिक 392 मामले सामने आए हैं जो अब तक की 24 घंटों में सबसे अधिक है | सरकार मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं|हालांकि सरकार कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है लेकिन लगातार बिगड़ते हालात पर्दे के पीछे की असलियत बयान कर रहे हैं | सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के इतर अधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं |