गर्भवती महिला ने खोली सरकार की पोल
Jul 26, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
मलिहाबाद : सरकार की खुल रही पोल गर्भवती महिलाओं को जहा सरकार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाई जा रही है। वही कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो अपनी लापरवाही दिखाई रहे हैं। महिलाओ ने 102 न.पर कॉल की तो एम्बुलेंस नहीं मिल रही हैं। ऐसा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र मलिहाबाद के किसी कर्मचारी ने कहा की , एम्बुलेंस में डीजल नहीं है। और फिर ऐसा बताया जा रहा है।102 न.पर कॉल होने पर कहा जाता की काल ट्रांसफर हो रही है। फिर 45 मिनट तक काल ट्रांसफर नहीं हुई । 108 पर कॉल करने पर बताया जाता कि, 102 न. पर कॉल करो ऐसा ग्राम बेलगढा कि गर्भवती महिला का कहना हैं । कल रात लगभग 3:15 से 4 बजे का ये सब मामला हुआ।