डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- ट्रूनेट मशीन में कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि
2- लैब टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है |प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | ट्रूनेट मशीन टेस्ट से उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है | लैब टेस्ट के लिए नमूना भेज दिया गया है |उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | चिंता की बात यह भी है कि वह लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे | फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि
“मैं लखनऊ के गोमती नगर स्थित घर में आइसोलेट हूं | चिकित्सकों ने मुझे 10 दिनों के आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है |मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और ठीक हूं फिलहाल मुझ में किसी तरह का कोई कोविड-19 नहीं दिखाई दे रहा है |”
प्रदेश में कोरोना रिकॉर्ड बना रहा है |पिछले चौबीस घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं | प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 है पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट जाने वालों की संख्या 37712 हो गई है प्रदेश में अब तक कोरोना से 1348 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है |