Home malihabad सरकार कर रही है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ; कोरोना से ठप हुई पढ़ाई
सरकार कर रही है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ; कोरोना से ठप हुई पढ़ाई
Jul 28, 2020
संवादाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। बच्चे ही हमारे देश की नीव है बच्चों से ही हमारा समाज हैं उनके अच्छे भविष्य से ही हमारे देश का कल्याण होगा तो हम सब का कल्याण होगा। शहरो में तो कही तक ठीक ,लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ाई का मतलब जीरो, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावकों के पास सुविधा नहीं है। फिर भी सभी स्कूल बन्द है। जिसके कारण प्राईवेट स्कूल के प्रबन्धक एवं टीचर सभी भुखमरी के कगार पर हैं। हमारे देश में सभी स्कूल कॉलेज चार महीने से बन्द है। कहा से टीचर को तनख्वाह दे। और कहा से खुद के खाने की व्यवस्था करे/ क्या कोरोना सिर्फ स्कूलों में ही है। जो स्कूल-कॉलेज नहीं खुल रहें हैं।लेकिन बाजार खुल रहे, बैंक खुल रहे , जिम और सिनेमाघर खुल जायेंगे। क्या बच्चे यहाँ नहीं जा रहे या फिर यहाँ नहीं जायेंगे। क्या यहाँ कोरोना नहीं है। या नहीं होगा ,और तो और शराब की दुकानें खुल रही हैं। ताकि जो पैसा लोग कमा कर लाये उन पैसों की शराब पिये और घरों में झगड़ा करे जब ये सब खुल सकते हैं। तो स्कूल क्यों नहीं खुल सकते हैं हम लोग भी दो गज की दूरी बनाएँगे और सेनेटाईजर रखेंगे पास में माक्स का प्रयोग करेंगे स्कूलों में छिड़काओ करेंगे एक कक्षा में 30 बच्चों की जगह 10 बच्चों को पढ़ाएंगे 3-3 घण्टे की दो-दो सिफ्ट में पढ़ाएंगे। दूसरे दिन दूसरे बच्चों को पढ़ाएंगे इस तरह स्कूलों को खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए । ताकि अभिभावक भी अपने बच्चों पढ़ा सके।