ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि को मुल्कराज मीणा एवं उसके उसके अन्य साथियों ने षड्यन्त्र रचकर जान से मारने की नीयत से मृतक जीवाराम मीणा पुत्र भरतलाल मीणा निवासी छतरी वाली ढाणी थाना कोतवाली जिला दौसा की बेरहमी से पिटाई की एवं उसे मरा हुआ समझकर बनियाना पुलिया के पास छोड़ गए ।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2020 को मुल्कराज मीणा एवं अन्य ने षड्यन्त्र रचकर जन्मदिन की पार्टी के नाम से मृतक जीवाराम को उसके घर से बुलाकर मीणा छात्रावास के पीछे पार्टी का आयोजन किया ।उसके बाद मुल्कराज के द्वारा जीवाराम से कहा गया कि मेरे मामा के लड़के गंगाधर को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है ,बनियाना तक चलना है जिस पर मुल्कराज एवं उसके साथियों द्वारा जीवाराम को गाड़ी व जीवाराम की मोटरसाइकिल से बनियाना पुलिया के पास पहुँचकर मुल्कराज एवं उसके साथियों द्वारा गाड़ी रोकी गई वहां पर मुल्कराज के 10-12 अन्य साथी भी मौजूद थे जिन्होंने मौका पाकर जीवाराम के साथ सरिये व अन्य हथियारों से मारपीट की जिससे उसके गम्भीर चोटे आई जिसको उस दौरान दौसा जिला अस्पताल लाया गया और स्थिति गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान जीवाराम की मृत्य हो गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वृताधिकारी लालसोट सतीश यादव,थानाधिकारी लवाण प्रेमलता मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए ।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक दौसा मनीष अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में छ:टीमों जिसमें वृताधिकारी लालसोट सतीश यादव,पुलिस उपाधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल घनश्याम मीणा, थानाधिकारी कोतवाली दौसा पुलिस निरीक्षक राजेश मीणा, थानाधिकारी सदर पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश चौधरी, थानाधिकारी लवाण उपनिरीक्षक प्रेमलता, थानाधिकारी नांगल राजावतान उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, थानाधिकारी रामगढ़ पचवारा उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवं अन्य के द्वारा मुल्जिमों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई थी एवं दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर,जयपुर, अलवर , टोंक जिलों मे मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप अभी तक तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं एवं बाकी की सरगर्मी से तलाश जारी है ।
• गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का विवरण
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा सँख्या 52/2020 धारा 147, 148, 149, 302, 341, 129 बी, भादस थाना लवाण जिला दौसा में जीवाराम मीणा की हत्या के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं ।इन अभियुक्तगण में महेश पोसवाल पुत्र बाबूलाल ,उम्र 22 वर्ष निवासी छाबीवाली ढाणी, तन जटवाड़ा, थाना बस्सी,जिला जयपुर, कपिल कुमार पुत्र स्व.हरलाल मीणा निवासी चितोड़ी थाना बस्सी जिला जयपुर, चौथमल पुत्र प्रभातीलाल मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी बन्दड़ी,थाना नांगल राजावतान जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है व बाकी की तलाश जारी है ।