रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• कई महीने बीत जाने पर भी शिक्षा विभाग जाँच चल रही है का दे रहा हवाला
भाजपा में भ्रष्टाचार चरम पर है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि भ्रष्टाचार की जब कोई शिकायत होती है तो विभाग जांच करने के नाम पर एक टीम गठित कर देता है और सालो साल जांच चलती रहती है और जब प्रकरण शांत हो जाता है तो कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
• प्रकरण विस्तार से
कुछ ऐसा ही एक प्रकरण शिक्षा विभाग का संज्ञान में आया है उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने मार्च में एक शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से एक शिक्षक की शिकायत की थी कि संबंधित शिक्षक की नियुक्ति अवैध है क्यो की नियुक्ति के समय योग्यता हाई स्कूल थी जब कि बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली के अनुसार योग्यता नियुक्ति हेतु इंटर बीटीसी होनी चाहिए थी संबंधित अध्यापक की योग्यता न तत्समय थी न वर्तमान समय मे है। त्यागी के द्वारा की गई शिकायत को कई महीने बीत गए है लेकिन जाँच चल रही है और जाँच कब तक चलेगी यह काल के गर्त में है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले भी आज से ढाई साल पहले भी इस अध्यापक की शिकायत हो चुकी है लेकिन जाँच के नाम पर एक कमेटी बनाई गई थी जो अभी तक जांच नही कर पाई है जिससे साफ समझा जा सकता है कि जिस संबंधित अधिकारी से शिकायत की गई है और जो जाँच कर रहे है वह भ्रष्टाचार को दवाने का प्रयास कर रहे है।
• क्या बोले खण्ड शिक्षा अधिकारी
जब इस प्रकरण के बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है
• क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी
हेमन्त राव ने बताया की जांच चल रही है कि आप खण्ड शिक्षा अधिकारी से बेहतर जानकारी ले सकते है।
• बड़ा सवाल
सबसे बड़ा जो सवाल है वह यह है कि आखिर ढाई साल से अभी तक जाच क्यो नही हो पाई और जिस तरीके से खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी एक दूसरे से जानकारी लेने को समाज के चौथे स्तंभ को टहला रहे है उससे साफ समझा जा सकता है कि विभाग नही चाहता कि सच्चाई लोगो के सामने आए और पर कोई कार्यवाही हो।अभी बहुत से ऐसे सवाल है जिनका जवाब मिलना बाकी है।हमारी रीडर टाइम्स न्यूज़ की टीम मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी व योगेश त्यागी जी से मिलेगी व अवगत कराएगी की खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्या जाच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी है और योगेश त्यागी जी का क्या कहना है इस पूरे प्रकरण पर।जुड़े रहिए रीडर टाइम्स के साथ कि कौन वह शिक्षक है जो नौकरी कर रहा है और बिभाग क्यो कार्यवाही करने से डर रहा है।
शेष खबर जल्द