Home शाहबाद ऐंचामऊ पुल पर कल हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग डूबे
ऐंचामऊ पुल पर कल हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग डूबे
Aug 04, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• सपा ने की उत्तरा प्रदेश सरकार से ऐंचामऊ पुल, अर्जुनपुर पुल के जल्द निर्माण की मांग
हरदोई : 4 अगस्त समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महासचिव संजय कश्यप, सपा नेता मुकुल सिंह आशा व निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड रामज्ञान गुप्ता ने माधौगंज- सुरसा मार्ग पर शारदा नहर पर ऐंचामऊ पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कल दो लोगों की नहर में गिर कर मृत्यु हो गई। पुल क्षतिग्रस्त होने से पिछले 20 सालों से लगातार क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सवायजपुर विधानसभा के अंतर्गत बड़ागांव अर्जुनपुर पुल में पुल न होने के कारण कई बड़े हादसे हो चुके हैं रामगंगा नदी के ऊपर पुल ना होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हुई। लगभग 20 वर्ष पहले नाव पलटने से 15-16 लोगों की जान चली गई फिर इसके बाद कई और अन्य घटनाएं हुई इससे पहले भी कई बार इस पुल को बनवाने को लेकर मांग की जा चुकी है लेकिन उत्तर प्रदेश के सरकार चुप्पी साधे बैठी है हम सब समाजवादी लोग मांग करते हैं कि इस पुल व ऐंचामऊ पुल का निर्माण कराया जाएं जिससे कि वहां के निवासियों को परेशानी न झेलनी पड़े उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा दावा गड्ढा मुक्त सड़कें जोकि खोखला साबित हुआ जनपद के अधिकतर सड़कें गड्ढा युक्त हैं हरपालपुर से बड़ागांव रोड, हरपालपुर से चौसर मार्ग होते हुए श्रीमऊ कुसुमखोर पुल तक पूरा सड़क मार्ग गड्ढा युक्त है, मेहंदी खेड़ा- भगतपुर संपर्क मार्ग पूरी तरीके से ध्वस्त है इस मार्ग के टूटे होने की वजह से लगभग 70 हजार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, बघौली से प्रताप नगर चौराहा मार्ग, सेमरा चौराहा से खजूरमई तिराहा मार्ग, पिहानी से शाहाबाद मार्ग, पिहानी से गोपामऊ मार्ग, हरदोई- बिलग्राम मार्ग पर बिलग्राम पावर हाउस के सामने बहुत बड़े बड़े गड्ढे हैं जिससे कि राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जनपद को जोड़ने वाले अधिकतर मार्ग गड्ढा युक्त हैं जिससे जनपद में समस्या उत्पन्न हैं।
हम सब समाजवादी लोग महामहिम राज्यपाल महोदय जी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जनपद की खस्ताहाल सड़कें, क्षतिग्रस्त पुलों, व नए पुल का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर अधिवक्ता सभा के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर पाल, सुधीर गुप्ता मिन्ना, प्रमोद कश्यप, पंकज यादव, शिशुपाल वर्मा, अनुराग सैनी, आकाश दिवाकर, अनिल वर्मा, अनुराग वर्मा, शाहिद ,जाहिद, सोनू गुप्ता, सुमित वर्मा ,आदि समाजवादी लोग मौजूद रहे