ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिले में आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने व कोरोना नियंत्रण एवं जागरूकता के लिये ऑटो टिपर व ऑटो पर माईकिंग के माध्यम से कोरोना संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में वार्ड एवं गलियों में आमजन तक कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिये नगर परिषद दौसा, नगर पालिका लालसोट, बांदीकुई एवं महवा में संचालित आटो टिपर के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के संदेशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आटो से माइकिंग के माध्यम से कोरोना संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि कोरोना अभी गया नही है, इससे बचने व आमजन को बचाने के लिये सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करना व करवाना जरूरी है। इसमें अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले,घर से निकलते समय अपनें मुंह पर मास्क लगावे, भीड भाड वाले स्थानों पर नही जावें, दो गज की दूरी बनाये रखे। कोरोना से बचाव के लिये बार बार साबुन से हाथ धोये तथा सैनेटाईजर का उपयोग करे। कोरोना से डरे नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करके इसे आसानी से बचा जा सकता है।