1- राजस्थान में पशुधन सहायक के 2077 पद
संसथान :-राजस्थान अधीनस्य एवं मत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
पद संख्या :-2077
पदनाम :-पशुधन सहायक
आवेदन शुल्क:-250 रुपये से 450 रुपये तक विभिन्न श्रेणी के अनुसार देना है |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :-11 मई 2018
वेबसाइट :-http://www.rsmssb.rajasthan. gov.in
2-फार्मासिस्ट के 512 पदों के लिए आवेदन करे
संसथान :पश्चिम बंगाल हेल्थ और फैमली वेलफेयर समिति
पद संख्या :512
आवेदन शुल्क :100 रुपये | आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये | भुगतान ऑनलाइन /ऑफलाइन किया जा सकेगा |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :21 अप्रैल 2018
वेबसाइट :www.wbhealth.gov.in
3-जूनियर एग्जिक्युटिव के 542 पदों पर भर्तियां
संसथान :भारतीय विमानपत्तन प्रधिकरण
पद संख्या :542
आवेदन शुल्क :300 रुपये |भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि :20 अप्रैल 2018
वेबसाइट :www.aai.aero
4- आईजीआईएमएस में 139 पद भरे जायेगे
संसथान :आईजीआईएमएस,पटना
पद संख्या :139
आवेदन शुल्क :500 रुपये सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए| एससी /एसटी उमीदवारो के लिए 125 रुपये |
डाक से आवेदन की अंतिम तिथि :20 अप्रैल 2018
वेबसाइट :www.igims.org
5-इंडियन बैंक में 136 स्पेशलिस्ट ऑफिसरके पद
संसथान :इंडियन बैंक
पद संख्या :136
पदनाम :फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट एवं अन्य पद
आवेदन शुल्क : श्रेणी अनुसार 600 और 100 रुपये | शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :2 मई 2018
वेबसाइट :www.indianbank.in
6-जूनियर इंजीनियर के 114 पद
संसथान :अरुणाचल प्रदेश सेवा आयोग
पद संख्या :114
पदनाम:जूनियर इंजीनियर
आवेदन शुल्क : श्रेणी के अनुसार 160 रुपये और 100 रुपये का भुगतान करना है |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :20 अप्रैल 2018
वेबसाइट :www.appsc.gov.in
7-यूपीएसएसएससी 694 पदों पर भर्ती करेगा
संसथान :उत्तर प्रदेश अधीनस्य सेवा चयन आयोग
पद संख्या :694
पद नाम :क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं व्यायाम प्रशिक्षक
आवेदन शुल्क : श्रेणी के अनुसार 600 और 100 रुपये |
ऑनलाइन रजिस्टेशन की अंतिम तिथि :17 अप्रैल 2018
वेबसाइट :upsssc.gov.in
8- डिप्टी मैनेजर समेत सात पद भर्तियां
संसथान :सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
पद संख्या:07
पद नाम :डिप्टी मैनेजर ,इंजीनियर ,एक्जीक्युटिव सेक्रेटरी
आवेदन शुल्क :इन पदों पर आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है |
डाक से आवेदन की अंतिम तिथि :20 अप्रैल 2018
वेबसाइट :www.cciltd.in