ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट ,रेन वाटर हारवेस्टिंग तथा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये जो दिशा निर्देश जारी किये है उसकी पालना के लिये संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करे।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने नगर परिषद दौसा, नगर पालिका लालसोट, बांदीकुई व महवा के अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुये कार्य योजना के अनुसार शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता व साफ सफाई में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के लिये ग्राम पंचायतों को अधिकृत किया गया है। बैठक में अपवन संरक्षक आर एन भाकर, ने आवश्यक जानकारी दी।
इस दौरान एसीएफ पीयूष कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एम मीना, आयुक्त सुरेन्द्र मीना, तेजराम मीना,सुरेश चन्द शर्मा, किशन मीना, बसराम मीना,संजीव माथुर, पीएमओ डा0 सी एल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।