Home शाहबाद हरदोई के इस एरिया में ले रहे है प्लाट तो डूब सकता है आपका पैसा ; सोच समझ कर खरीदे प्लाट
हरदोई के इस एरिया में ले रहे है प्लाट तो डूब सकता है आपका पैसा ; सोच समझ कर खरीदे प्लाट
Aug 10, 2020
रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : अगर आप बिलग्रामचुंगी से सांडीचुंगी पर खुशीराम बगिया से पहले कटहल वाले बाग के निकट मैन रोड से 200 मीटर अंदर खुशीराम की जमीन पर चल रही प्लाटिंग में अगर जमीन ले रहे है तो आपके लिए यह खबर जरूरी है।असल मे जिस जमीन पर यह प्लाटिंग चल रही है उस जमीन के महवपूर्ण दस्तावेज व जानकारी न्यूज़ एजेंसी को हाथ लगी है
• प्रकरण विस्तार से
असल मे यहां पर जो भी जमीन है वह स्वर्गीय लल्लूराम दीक्षित की जमीन थी लल्लूराम जी के दो पुत्र रतिराम व खुशीराम थे खुशीराम के तीन पुत्र विजय,राकेश,विनय,व दो बेटियां ममता और कल्पना थी खुशीराम ने अपनी चल अचल संपत्ति की पक्की वसीहत वर्ष 2011 में अपनी दोनों पुत्री कल्पना, ममता,व अपने नौकर रामबीर के नाम कर दी की गई व अपने तीनो बेटो के नाम कोई भी जमीन नही की या यूं कहें कि अपने बेटों को बेदखल कर दिया।वसीहत में साफ तौर से लिखा है कि उनके मरने के बाद उनकी दोनों बेटियां, व उनका नौकर रामवीर उनकी समस्त चल अचल का स्वामी होंगे।चुकी वसीहत खुशीराम ने चुपचाप से अपने पूरे होशोहवास में रजिस्ट्री कार्यालय में की थी इस कारण किसी को पता नही था इस कारण खुशीराम की मृत्यु के बाद राजस्व विभाग से चल अचल संपत्ति उनके तीनो बेटो के नाम दर्ज हो गई।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जमीन से संबंधित मुकदमा न्यायालय में लंबित है
हालांकि कल सोसल मीडिया पर इस जमीन की प्लाटिंग करने वाले अंकित अवस्थी नाम के ब्यक्ति को फ्राड तक लिखा गया था।जो प्रकरण को देखते हुए बिल्कुल सत्य प्रतीत होता है हालांकि अंकित अवस्थी नाम का ब्यक्ति जो अपनी फेसबुक आई डी से जमीन खरीदने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है वह महज एक कमीशन पर काम करने वाला ब्रोकर है। अतः चूंकि खबर जनहित में चलाई गई है इस कारण जमीन खरीदने से पहले पूरी जानकारी कर ले।