एक और हिस्ट्रीशीटर को मिली मौत की सजा
Aug 10, 2020
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- सरोजिनी नगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया हनुमान उर्फ राकेश पांडे
2- यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराने का किया दावा
लखनऊ : बहुचर्चित भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया गया | यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने सरोजिनी नगर एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडे के मारे जाने की पुष्टि की है |हनुमान पांडे की इन काउंटर की जानकारी देते हुए प्रदेश एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि एक इनोवा गाड़ी में पांच बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे | जानकारी मिलने पर एसटीएफ टीम के पीछा करने पर इनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई जिस पर बदमाशों द्वारा एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाई गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश मारा गया जिसकी पहचान हनुमान पांडे के रूप में की गई है |आतंक का पर्याय मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का करीबी हनुमान पांडे पर कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं | हनुमान पांडे पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं |
प्रयागराज में 1 महीने पहले गिरफ्तार हुआ नीरज सिंह उर्फ अखंड ने पुलिस इंटेरोगेशन में हनुमान पांडे का नाम लिया था | एक बड़े सपा नेता की हत्या की सुपारी लेने पर हनुमान पांडे पुलिस की रडार पर था | नीरज सिंह ने असलहे और मौके पर रुकने का पूरा इंतजाम हनुमान पांडे की इशारे पर करने की बात कही थी | एसटीएफ काफी समय से हनुमान पांडे की तलाश में थी |मऊ के कोपागंज का रहने वाले हनुमान पांडे का निशाना अचूक था और वह एके-47 चलाने में माहिर माना जाता था |असलहो पर मजबूत पकड़ के चलते उसकी मांग बढ़ती चली गई और मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई मौत के बाद वह अंसारी गैंग का मेन शूटर बन गया | हत्या के 12 मामलों में वांछित हनुमान पांडे को पुलिस बेहद सरगर्मी से तलाश रही थी |