Home शाहबाद भाजपा सरकार में किसान बदहाल,किसानों की आय दो गुना करने का वादा निकला झूठा-जीतलाल सरोज
भाजपा सरकार में किसान बदहाल,किसानों की आय दो गुना करने का वादा निकला झूठा-जीतलाल सरोज
Aug 13, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• मंहगे डीजल और खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान
हरदोई : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा प्रदेश सचिव माननीय जीतलाल सरोज जी की मौजूदगी में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत साण्डी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक मुख्यालय पर की गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष चयन हेतु ब्लॉक संगठन के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव माननीय जीतलाल सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान बदहाल है।किसान की आय दो गुना करने का भाजपा सरकार का वादा झूठा साबित हुआ।सिंचाई के समय किसान मंहगा डीजल खरीदने पर विवश है और खाद की किल्लत से जूझ रहा है।सरकार पूंजीपतियों को तो लगातार राहत दे रही है मगर किसानों की उपेक्षा कर रही है।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की दुर्दशा हो गयी है।किसानों से किये सारे वादे जुमले साबित हुए।भाजपा सरकार में आम आदमी को सिर्फ जुमले ही मिले।हमें संगठन को मजबूती से बूथ स्तर तक खड़ा करके भाजपा सरकार के जुमलों की पोल खोलने के लिए पुरवों पालों तक चौपाल लगाई जा सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला महासचिव सोनपाल वर्मा,जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, जिला सचिव अब्दुल फरीद, साण्डी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह,विनय प्रताप सिंह,राजेश कुमार, राम औतार, विक्रम सिंह,राजेश सिंह, विवेक प्रताप सिंह, मुस्तकीम, मुशर्रफ, तौहीद, अंगद, मेजर, इकरार खान,आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।