ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• सोशल डिस्टेंस के साथ हुए कई कार्यक्रम
दौसा : दौसा जिले भर में 74 वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।राजेश पायलेट स्टेडियम आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पीयुष समारिया ने प्रातः 9:05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के परेड कमाण्डर श्रीराम मीना के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड की टुकडियों के दल ने मार्च पास्ट किया। आरएसी के दल ने परेड कमाण्डर रामावतार शर्मा व होमगार्ड के दल ने परेड कमाण्डर गोपाल लाल मीना के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।
• मुख्य समारोह मे उप जिला कलेक्टर दौसा पुष्कर मित्तल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में दौसा विधायक मुरारी लाल मीना, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, उपवन संरक्षक वेंकदोथ केतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।