ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : वर्तमान में सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व एवं संकीर्ण विचारधारा के लोगों द्वारा अनर्गल व भड़काऊ पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है तथा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर जातिगत व धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे समाज में जातिगत द्वेष व वैमनस्यता फैल रही है ।एक तरफ सरकार द्वारा जहां समाज मे जातिवाद खत्म करने की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर आजकल के राजनेता ,कानून के रखवाले और शिक्षक ही जातिवाद फैलाने का कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं
ऐसी ही एक घटना को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय व फाइट फ़ॉर राइट के अध्यक्ष सुनील उदेईया के नेतृत्व मे जयपुर के साइबर क्राइम थाने मे थानाधिकारी को ज्ञापन देकर मामला दर्ज करवाया है ।
इस दौरान नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 21 अगस्त 2020 को एक महिला जिसका नाम मौसम मीणा है जो कि सवाईमाधोपुर जिले की वजीरपुर तहसील की निवासी है और पेशे से एक सरकारी शिक्षक होना बताया गया है के सोशल मीडिया अकाउंट से विभिन्न प्रकार की भड़काऊ और अनर्गल भद्दी टिप्पणियां की गई जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज मे रोष व्याप्त है और ब्राह्मण समाज की सम्मान, प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को ठेस पहुँची है तथा उक्त महिला के कथन हिन्दू धर्म की आस्था में व्याप्त परम्पराओ को अपमानित करने वाले है इस पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है ।फाइट फ़ॉर राइट के अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि इस प्रकार की पोस्ट और टिप्पणियों से जातिगत और सामाजिक वैमनस्यता फैलती है जिस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ आयुषी शर्मा ने कहा कि उक्त महिला द्वारा सम्पूर्ण महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाते हुए नारी शक्ति का अपमान किया गया है इस पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है ।विप्र सेना के युवा प्रदेश महामंत्री दीपक जोशी ने कहा कि यदि उक्त महिला को गिरफ्तार कर इस पर कानूनी कार्यवाही नही की गई तो ब्राह्मण समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस दौरान अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार से उक्त महिला को सरकारी शिक्षक के पद से बर्खास्त करने की मांग की है । इस पर थानाधिकारी ने कहा कि मामले को कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने में भेजा जाएगा व उचित कार्यवाही करवाई जाएगी। उक्त महिला को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के लिए ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को ट्वीट भी किया है ।
इस दौरान फाइट फ़ॉर राइट के सोमेंद्र सारस्वत, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी राधा शर्मा,जयपुर ड्रीम फाउंडेशन व ब्लैक पैंथर फोर्स के मुकेश मुदगल, इन्द्रभूषण डागुर, रामअवतार शर्मा, आनन्द शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष शर्मा, राधामोहन ,अनुपम जी पप्पू चौधरी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।