रिपोर्ट :-संवाददाता (श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद(हरदोई) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष्य में बीजेपी ने सोमवार से सेवा सप्ताह शुरू किया है. बीजेपी एक सप्ताह (20 सितंबर) तक सेवा कार्य का सिलसिला चलाएगी। इस दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ता, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य करेंगे। कोरोना की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन किए।
भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र के अनुसार पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी हर साल कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करती है। ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का कार्यक्रम शुरू किया है। मोदी के 70वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बीजेपी हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य करेगी, जिसके तहत दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे।
भाजपा जिला महामंत्री ने किया रक्तदान