लखनऊ से संवाददाता सौरभ सैनी रीडर टाइम्स न्यूज़
मुक्ति फाउंडेशन के छात्र स्वयंसेवकों ने हजरतगंज महिला थाने में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने हजरतगंज कोतवाली महिला थाना प्रभारी श्रीमती रंजना सचान एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समाज में योगदान के लिए उनकी सराहना की। स्वयंसेवकों ने हमारे देश में महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के बारे में पुलिस की सक्रिय भूमिका, सहयोग एवं महिलाओं के विधिक अधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की। स्वयंसेवकों ने किसी भी प्रकार की सामाजिक काउंसलिंग एवं सहायता के लिए अपनी उपलब्धता भी सुनिश्चित की एवं संपर्क अभियान के तहत जागरूक संदेशों का वितरण भी किया। सभी पुलिसकर्मियों को उनके योगदान के लिए हस्त निर्मित कार्ड्स के द्वारा सम्मानित भी किया गया।