सीतापुर से तरुण अवस्थी की रिपोर्ट रीडर टाइम्स न्यूज़
ताजा मामला मिश्रिख कोतवाली का है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक दरोगा अपनी वर्दी की दबदबा दिखाकर टैक्सी चालक को मारकर उसे बंद कर देने की धमकी देता है दरोगा जी का कहना है की टैक्सी चालक रोड पर गाड़ी खड़ी करके ऐसे खाना खाएगा तब कैसे यातायात चल पाएगा इसमें ड्राइवर का कहना है कि उसको भूख लगी थी इसलिए वह गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर चला गया तमाम बसें एवं अन्य वाहन खड़े रहते हैं उसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि आप उनसे सुविधा शुल्क लेते रहते हैं मुझे मारना है तो और मार लीजिए लेकिन मैं डरने वाला नहीं ड्राइवर का इतना कहने से ही दरोगा जी आग बबूला हो गये सरकार लाख कोशिश कर ले ऐसे पुलिस वालों को सुधारना बहुत ही मुश्किल बात है अब यह देखना है कि दरोगा जी पर शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है!