उम्मीद हैं लोकपाल की नियुक्ति जल्द करेगी सरकार-सुप्रीम कोर्ट

supreme-court-copy1
लोकपाल की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही लोकपाल की नियुक्ति जल्द करेगी’. कोर्ट ने फिलहाल जस्टिस रंजन गोगोई और आर भानुमति की संविधान पीठ ने लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दायर की गई याचिका पर कोई आदेश देने से इनकार कर दिया है|कोर्ट 15 मई को मामले की सुनवाई करेगा|इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है| अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि एक मार्च को पीएम, CJI, लोकसभा स्पीकर और LOP की नियुक्ति को लेकर बैठक है| फिलहाल कोई LOP नहीं है को विपक्ष में सबसे बडी पार्टी के नेता को बुलाया गया है|

कब पास हुआ था लोकपाल :लोकपाल बिल को 13 दिसंबर, 2013 को राज्यसभा में पेश किया गया था, दिसंबर, 2013 को पारित हो गया था| इसके बाद 18 दिसंबर, 2013 को लोकसभा ने भी इस बिल को पास कर दिया था |