राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित अभ्यर्थियों को किया गया पुरस्कार वितरण
Oct 18, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई , आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हरदोई जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर द्वितीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजय अभ्यर्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक खालिद गौरी जी एवं विशिष्ट अतिथि एआइसीसी सदस्य अजय सिंह जी व प्रदेश सचिव हरदोई प्रभारी जीतलाल सरोज जी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम 100 रैंक तक में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम रैंक पर 7 अभ्यर्थियों के समान प्रथम रैंक होने के कारण लॉटरी द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के विजेताओं का चयन किया गया।जिसमें आशीष गुप्ता निवासी सकाहा को प्रथम स्थान मिला और लैपटॉप से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर देव शरण मिश्रा निवासी अहिरी को स्मार्टफोन तृतीय स्थान पर राम रूप निवासी चंद्रपुर कोटेबलेट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त रैंक 4 से 13 तक के अभ्यर्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में एक एक बैग, 14 से 23 तक के अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट फोल्डर , रैंक 24 से 33 तक के अभ्यर्थियों को कॉफी मग देकर पुरुस्कृत किया गया।शेष 34 से 100 रैंक तक के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी की सोच युवाओं को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की थी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार देकर उनकी लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित की थी। शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि आज युवाओं को राजीव गांधी जी के सपनों के भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आना होगा।देश को युवाओं की ऊर्जा की जरूरत है। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक खालिद गौरी एवं एआईसीसी सदस्य अजय सिंह ने जी ने विजयी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, जिला महासचिव सोमपाल वर्मा, जिला महासचिव दीपेंद्र सिंह, जिला सचिव उत्कर्ष दीक्षित, जिला सचिव दीप सिंह गौर, शहर कोषा अध्यक्ष मेहताब अहमद, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, शहर महासचिव भुवनेश ठाकुर, शहर उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, निकेश सिंह यादव शहर उपाध्यक्ष राम सिंह वर्मा, जिला सचिव विपिन श्रीवास्तव, जिला सचिव मंजू मित्रा आदि साथीगण मौजूद रहे।