अर्थव्यवस्था सुधारने में निवेश को बढ़ावा देना होगा

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोविद -19 ने हर किसी को प्रभावित किया हैं। माध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा खामयाजा भुगतना पड़ रहा हैं। गरीब व्यक्ति आर्थिक रूप से कंगाल होता जा रहा हैं। आर्थिक गतिविधिया भी धीमी हो गयी हैं। नाजुकदौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र को सही तरह से सभी फैसले करने की जरुरत हैं। निवेश को बढ़ावा देना होगा और खजाने को खोलना होगा। आर्थिक व्यवस्था का यहां चक्र मांग और रोजगार पैदा करने के साथ आपूर्ति शृंखला से जुड़े हर व्यक्ति को लाभ प्रदान करता हैं। कॉरपोरेट क्र में वृद्धि करनी होगी। ताकि समृद्ध हो सके। और साथ ही इसमें रिजर्व बैक अपनी भूमिका अदा करनी होगी। छोटे किसानो , व्यापारियों और एमएसएमई पर ध्यान होग। ये न ही केवल हमारी अर्थव्यवस्था को चलते हैं। बल्कि रोजगार भी पैदा करते हैं। जानकारी के अनुसार एक अध्यन बताता हैं की मांग में बढ़ोतरी और खपत को प्रोत्साहित करते हुए सरकार को रोजगार पैदा करने वालो के हाथो में धन उपलब्ध करना चाहिए। जो की उनका बकाया हैं और इससे आर्थिक विकास में तेजी आएगी।