न हो परेशान मिनटों में डाऊनलोड कर सकते हैं आधार

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आज के समय में हर भारतीय व्यक्ति की पहचान व पते की पुष्टि करने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज आधार हैं। UIDAI 12 अंको का यहां एक पहचान पत्र जारी किया गया हैं। आज के समय में कई बार हमारा आधार खो जाने पर हम सभी परेशान हो जाते हैं। कई बार तो ऐसा होता हैं। हम किसी काम से बहार जाते हैं। और आधार कार्ड की जरुरत पड़ जाती हैं। और कार्ड घर पर भूल जाते हैं। या फिर खो जाता हैं। और हम लोग नज़र अंदाज कर देते हैं। दरसल UIDAI आधार कार्ड धारको को कई तरह की सहूलियत देता हैं। साथ ही UIDAI कार्ड धारकों को आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाऊनलोड करने की सुविधा देता हैं। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप कुछ प्रोसेस भी होते हैं। जिसके जरिये हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधारिक वेबसाइड https: // uidai . gov. in / पर जाइए।

होम पेज पर ‘ my Aadhaar ‘ का ऑप्शन मिलेगा।

ड्रॉप डाउन लिस्ट से ‘ Get Aadhaar ‘ मेन्यू के अंतर्गत ‘ downlaod Aadhaar ‘ पर क्लीक कीजिए।

नए पेज पर ‘i have ‘ सेक्शन के अंतर्गत ‘ ADHAR number ‘को चुनिए।

12 अंक का ‘Aadhaar numbaer ‘ डालिए।

अगर आधार पर सभी अंक नहीं दिख रहे हैं। तो masked Aadhaar ‘ को चुनिए।

अब कैप्चा वैरिफिकेशन कॉर्ड अन्तर करके ‘sent otp ‘ पर क्लीक कीजिए।

इसके बाद में पंजीकृत मोबाइल पर वन टाइम का एक पासवर्ड आएगा।

और मोबाइल नंबर से प्राप्त otp को डालिए।

अब स्क्रीन पर एक सर्वे आएगा जिसे पूरा करना होगा।

जिसके बाद से E – Aadhaar डाउनलोड हो जाएगा।

आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरुरत होती हैं। जो की फाइल खोलने के लिए अपने नाम के चार अक्षर के साथ जन्म का साल डाले और फिर फाइल ओपन हो जाएगी।