गरीब एवं असहायों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण गुणवत्ता परक करायें : जिलाधिकारी

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ चन्द्र विजय , रीडर टाइम्स 
00
हरदोई : तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0मुख्य मंत्री, सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्पूर्ण थाना दिवस एवं जनता मिलन से प्राप्त होने वाली गरीब एवं असहायों की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्ता परक समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि गरीबों की पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने पेंशन की समस्या के बारे में निर्देश दिये कि जिन पात्रों की पेंशन बन्द हो गयी है उन्हें शीघ्र चालू कराया जाये तथा नये पात्रों की पेंशन तत्काल स्वीकृत करायी जायें । राशन वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त राशन कार्ड धारकों को प्रति माह राशन दिलाया जाये।
गांवों में सरकारी भूमि एवं चकरोडों पर कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनों विभाग टीम बनाकर कब्जें करने वालों को चिहिन्त करें तथा समन्वय एवं रणनीति बनाकर ऐसे कब्जेदारों पर एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0पी0एन0चर्तुवेदी, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम, पीडी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित तहसीलदार सदर रामआसरे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें।